पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पूरनपुर। पीआईसी में शिक्षकों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई। इसमें शिक्षकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विजेता शिक्षकों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगता के लिए किया गया। गुरुवार को नगर के पब्लिक इंटर कालेज में शिक्षकों की तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कई कालेजों के शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान शतरंज में भानु प्रताप, बैडमिंटन युगल में शाजान फरीदी, अखिलेश शर्मा, सौ मीटर दौड़ में अरविंद कुमार, अजीत सिंह, दो सौ मीटर दौड़ में अरविंद कुमार रामगोपाल, लंबीकूद में अजीत सिंह, चार सौ मीटर रिले दौड़ में अरविंद कुमार, अजीत सिंह, शाजान फरीदी और अखिलेश शर्मा विजयी रहे। इस दौरान निर्णायक की भूमिक में संजय कुमार सरकार, प्रगट सिंह और संजय पांडे मौजूद रहे। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को चयन ...