देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पीआईसीयू वार्ड में इन दिनों डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई हैं। पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड में प्रतिदिन करीब एक दर्जन से अधिक उल्टी व दस्त से पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं। बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से चिल्ड्रेन वार्ड फुल है। मौसम का तापमान बढ़ने के साथ ही बच्चों के बीमार होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। धूप व गर्मी के कारण कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। उन्हे उल्टी, दस्त व बुखार जैसी समस्या हो रही है। इन दिनों मेडिकल कालेज के ओपीडी से लेकर पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को एमसीएच विंग स्थित बाल रोग विभाग में बीमार बच्चों के अभिभावकों की लम्बी लाइन लगी रही, अभिभावक घण्टों इंतजार...