गोंडा, नवम्बर 25 -- गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के पीकू वार्ड मरीजों से खचाखच भरा हुआ है। जिसके कारण अब गंभीर अवस्था वाले बच्चों को भी जनरल वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि इस वार्ड में जेई नहीं बल्कि अन्य रोगों से ग्रसित बच्चे भर्ती हैं ।मंगलवार को संक्रमण के पांच, निमोनिया के चार व ह्दय रोग से संबंधित एक बच्चा वार्ड में भर्ती थे। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में जेई व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों के इलाज के लिए 10 बेड़ के पीआईसीयू (पीकू) वार्ड की स्थापना की गई थी। इस वार्ड में अत्याधुनिक मशीनों के साथ ही अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी लगाया गया है। दसों बेड़ फुल होने के कारण अब गंभीर मरीजों को जनरल वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। सोमवार को एक मासूम की अस्पताल में इलाज के दौरा...