मऊ, मई 5 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के पिढवल में शनिवार की रात सीढ़ी से गिरकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। ससुराल से मायके पहुंची मृतका की पुत्री ने अपने भाई और भाभी पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के पिढ़वल निवासिनी 65 वर्षीय राधिका देवी गांव स्थित अपने मकान में अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अक्सर बीमार रहती थी और काफी दिनों से लकवाग्रस्त थी। जिससे बिना सहारे के चल फिर पाने में असमर्थ थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात लगभग एक बजे सीढ़ी से उतरने के दौरान असंतुलित होकर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसके सामुदायिक स्वा...