देवरिया, अगस्त 6 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पिड़रा घाट पुल के एप्रोच में फिर से दरार पड़ गई है। जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश बढ़ गया है। इसी पुल के एप्रोच के कटने और धंसने से दोआबा का द्वार कहा जाने वाला पचलड़ी मार्ग पूरी तरह से बन्द हो गया था। जबकि जन प्रतिनिधि तीन साल से लगातार पिड़रा पुल के एप्रोच को ठीक कराने का आश्वासन दे रहे हैं। 2022 में क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी राप्ती और गोर्रा का जलस्तर घट रहा था। इसी बीच अचानक पिड़रा घाट का पुल का एप्रोच अचानक घंस गया। जिसे देखते ही क्षेत्रीय लोगों में दहशत बढ़ गया और प्रशासन ने बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दिया था। साथ ही तत्कालीन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बाढ़ खण्ड और लोकनिर्माण विभाग ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन नद...