देवरिया, अगस्त 11 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी राप्ती और गोर्रा का जलस्तर थमने के बाद धीरे धीरे घटने लगा है। लेकिन तटवर्ती गांवों के साथ ही पिड़रा पुल के एप्रोच पर खतरा बना हुआ है। पिड़रा पुल के एप्रोच के पास गोर्रा नदी की धारा बैक रोलिंग कर रही है। राप्ती और गोर्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। लेकिन रविवार की सुबह से स्थिर हो गया है। लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है, क्योंकि नदियों का पानी घटने के साथ ही नदी की धारा कटान शुरू कर देती है। पिड़रा घाट पुल का एप्रोच भी 2022 में गोर्रा नदी का जलस्तर घटने पर ही कटना और धंसना शुरू किया था। अब राप्ती और गोर्रा का जलस्तर धीरे धीरे घटने लगा है, लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है। गोर्रा की धारा पिड़रा घाट पुल के एप्रोच के पास बैक रोलिंग कर रही है। जो पुल ...