आगरा, सितम्बर 24 -- ताजनगरी की उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी पिहुल सिंह का चयन तात्या टोपे स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर भोपाल में उच्चस्तरीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण के लिए हुआ है। प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक पिहुल का चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। अनुराग चौधरी व सविता सिंह की पुत्री पिहुल यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल, खंदारी की कक्षा नौ की छात्रा है। वह स्वामीबाग स्कूल, दयालबाग पर चार वर्ष से इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वह राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं सहित प्रदेशीय एवं जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीत चुकी हैं। उनके चयन पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, संगीता शर्मा, संतोष कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...