सीवान, मई 27 -- आंदर, एक संवाददाता। अंसाव थाना क्षेत्र के पिहुली गांव में शनिवार की हुई व्यवसाई की हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद छापेमारी तेज कर दी है। इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के कांधपाकड़ गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को उठाया है। हालांकि, पुलिस के वरीय अधिकारी और खुद थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। लेकिन, मिली जानकारी के अनुसार जिस संदिग्ध को पुलिस ने उठाया है। वह हत्या में नामजद अभियुक्तों का सहयोगी है। पुलिस का संदेह इस तरफ जाता है कि कहीं यह भी घटना में तो शामिल नहीं था। मृतक की पत्नी रुचि देवी ने पूर्व के विवाद को लेकर जहां प्राथमिक की दर्ज कराई है। वहीं पुलिस को भी हत्या के बाद से ही भनक लग गई थी। थानाअध्यक्ष राजशेखर ने इस संबंध में कहा कि प्राथमिक में जिन लोगों को अभ...