हरदोई, नवम्बर 9 -- बंदरो के हुड़दंग से लोग परेशान, नही मिल रहा समाधान फ़ोटो 12-पिहानी के मोहल्ला मिश्राना में एक घर की छत पर बैठा बंदरो का झुंड पिहानी, संवाददाता। कस्बे में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इनके हुड़दंग से लोग परेशान है। लेकिन इसका समाधान नही मिल पा रहा है। कस्बे के लगभग हर इलाके में बंदरों के हुड़दंग से लोग दिक्कत में हैं। रामू, डॉ.इरशाद, मनीष, राजीव, रोहित सिंह आदि लोगों का कहना है कि पूर्व में बंदरों को पकड़ने के नाम पर केवल खानापूरी कर दी गयी, लेकिन समस्या से निजात नही मिल सका है। बंदरों घरों में नुकसान कर रहे हैं और हमलावर होकर लोगों को भी चोट पहुंचा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बंदरों की लगातार बढ़ती संख्या से ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई इन्हें कस्बे में छोड़ जा रहा हो। मोहल्ला मिश्राना, भाटनटोला, मुरीदखानी, कटरा बाजार आदि इलाक...