हरदोई, नवम्बर 15 -- पिहानी। शनिवार को कस्बे में धूमधाम से निशान यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे में साथ निकली यात्रा में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्री खाटू श्याम बाला जी परिवार के तत्वावधान में मोहल्ला मीरसराय स्थित त्रयंबकेश्वर नाथ मंदिर से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई निशान यात्रा बड़ा चौराहा, कोटकला, बस स्टैंड, थानारोड, कटरा बाजार, मुरीदखानी, मिश्राना, भाटनटोला आदि इलाको से भ्रमण करती हुई आगे बढ़ी। ढोल नगाड़ों की धुन पर श्यामप्रेमी थिरके। जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा गुणगान करते हुए जयकारे लगा रहे थे। पूरा नगर भक्तिरस में डूबा नजर आया। पावर हाउस के पास पूजन आरती के साथ निशान यात्रा का समापन हुआ, इस दौरान भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। 21 नवंबर को बस स्टैंड के पास श्री श्याम संकीर्तन का अयोजज होगा। जिसमें कानपु...