हरदोई, फरवरी 14 -- हरदोई, संवाददाता। जनवरी 2025 में स्वीकृत होने वाली हरदोई महायोजना-2031 का नक्शा अब नए कलेवर के साथ कुछ समय बाद जारी किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप एवं सेटेलाइट सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद पिहानी मार्ग पर प्रस्तावित आवासीय क्षेत्रफल को और अधिक बढ़ाते हुए महायोजना-2031 को स्वीकृति दी जाएगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की ओर से हरदोई महायोजना-2031 में पिहानी मार्ग पर आवासीय क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल एवं विधायक श्याम प्रकाश के अनुरोध को स्वीकार करते हुए नए सिरे से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजेश कुमार राय ने इस बाबत नियंत्रक प्राधिकारी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई महायोजना-2031 के पुनर्मूल्यांकन के लिए अधिकृत करते हुए प्रारूप के आर-2 में प...