मधुबनी, जून 29 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पिहवारा गांव में साहरघाट पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक युवक की शव उसके घर से बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के साले व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को उसके साले और ससुर ने ही फांसी के फंदे पर लटका दिया। दोनों आरोपी घटना से कुछ ही देर पहले उसके घर पहुंचे थे। मृतक का नाम सतीश कुमार राम(22 वर्ष) है। मामला शनिवार को करीब दो बजे दिन का है। घटना के समय उसके घर में उसके साले और ससुर के अलावा कोई नहीं था। मृतक के पिता श्रीराम और उसके दो बड़े भाई अन्य प्रदेश में मजदूरी करते हैं। मां का देहांत हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार, उसकी शादी तीन महीने पहले बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महथौर कटैया गांव में बीते 23...