गिरडीह, फरवरी 1 -- गावां। सायरा की हत्या के बाद इस केस को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। सायरा के गायब होने से उसकी लाश मिलने तक के बीच जो बातें आ रही है उससे चार वर्षीय मासूम सायरा की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाली है। बता दें कि सायरा की लाश मिलने के बाद से ही आसपास के लोगों में इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। वहीं परिजनों के बयान और परिवार का किसी से कोई विवाद ना होना भी इस मामले की जांच अलग एंगल से करने की जरूरत है। बच्ची के नजदीकी रिश्तेदारों पर भी शक की सूई जा रही है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले को उद्भेदन के लिए पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर इस मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा। गावां थाना क्षेत...