गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के पिहरा पंचमन्दिर में रविवार को मंदिर निर्माण समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंच मंदिर परिसर में चल रहे हनुमान मंदिर के काम को आगे बढ़ाते हुए मंदिर के अंदर प्रतिमा स्थापन पर चर्चा की गई। बैठक में आय व्यय की समीक्षा भी हुई। तय किया गया कि चैत्र नवरात्र के पूर्व मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण करते हुए यहां प्राण प्रतिष्ठा हेतु यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पूर्व मुखिया केशव प्रसाद यादव, किशोरी लाल, राजकुमार सिंह, आनन्दी यादव, महेंद्र कुमार, रविन्द्र भक्त, पप्पू यादव, विजय पांडेय, पंकज कुमार साव एवं सुमित कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...