गिरडीह, मई 23 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखण्ड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के खास पिहरा गांव में बिजली का तार व खंभा चार दिनों से गिरा हुआ है, लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है।बता दें कि 21 मई को पिहरा खाश गांव में मुख्य पथ पर रात्रि 12 बजे अर्थिंग का तार टूट कर गिर गया। देर रात को ही ग्रामीणों ने बांस के लकड़ी के सहारे उसे लपेट कर एक स्थान पर ऊंचा कर के रख दिया है। उसमें कभी कभी करंट भी दौड़ रहा है। वहां से कुछ दूर आगे आंगनबाड़ी केंद्र घटवार टोला के पास मुख्य पथ पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बिजली का खंभा मुख्य पथ पर बीचोंबीच गिर गया। बावजूद बिजली सप्लाई चालू ही है। तार में इस समय करंट प्रवाहित हो रहा है, जो दुर्घटना का सबब बना हुआ है। सड़क पर खंभे के गिर जाने से उक्त रास्ता भी तीन दिनों से अवरुद्ध हो गया है। तार के गिरने से लगभग दो दर्ज...