गिरडीह, नवम्बर 19 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमित कुमार के घर में चोरों ने लाखों रुपए की संपति पर हाथ साफ कर लिया। मामले में भुक्तभोगी मुखिया अमित कुमार ने गावां थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। मुखिया ने कहा कि सोमवार की रात 10 बजे सभी खा पीकर सो गए थे। मंगलवार की सुबह 5 बजे जब मेरी मां उठी तो मुख्य द्वार समेत कमरे का ताला टूटा हुआ था। वह घबराकर चीखने लगी। हमलोग सब परिवार उठकर जब जांच करने लगे तो देखा कि सभी सामान तितर बितर है। चोरों ने मेरी मां के बक्शे से 5 पीस साड़ी, मेरी बड़ी मां किरण देवी के बक्शे से 20 हजार रुपए नगद, दर्जनों साड़ियां व बहुमूल्य जेवरात जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है, गायब है। उस रात 8 बजे के बाद अहले सुबह तक लाइन कटी हुई थी। संभावना व्यक्त की जा रही ...