भागलपुर, दिसम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के फतेहपुर, गनगनियां में रविवार की देर शाम दुकान पर बैठे रंजन कुमार दास, फतेहपुर पर फायरिंग करते पहुंचे आरोपी ने कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर जातिसूचक गाली देते हुए पिस्तौल से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। घायल ने बताया की घटना रविवार की देर शाम घटित होने के बाद आरोपी सोमवार की सुबह मेरे घर पर हर्वे हथियार से लैस होकर पहुंचा और बोला, 24 घंटे के अंदर सपरिवार घर खाली कर दो। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई, पुलिस को देख सभी घटनास्थल से भाग गए। थाना की पुलिस ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...