गोपालगंज, सितम्बर 22 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के बरौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकट मोड़ के समीप रविवार को वाहन जांच के दौरान दिल्ली के दो बदमाशों को हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश नई दिल्ली के रनौला थाने के विकास कुंज मोहन गार्डन विकास नगर निवासी अनुज गोयल और पालम थाने के पालम मोहल्ला निवासी अजय सैनी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 2 कारतूस, 3 मोबाइल, 1 एटीएम कार्ड, 1 कार और 5.6 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। वहीं, गिरफ्तार दोनों पर शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...