समस्तीपुर, जून 8 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के पटपारा उत्तर वार्ड दो में एक शादी समारोह के दौरान ईंट पत्थर से हमला व पिस्तौल लहराने के मामले को लेकर स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत की गई है। इसमें गांव के ही भिखारी राम ने कहा है कि विगत 4 जून की संध्या करीब 6 बजे कतिपय लोग एक राय कर हरवे हथियार लाठी, फट्ठा, रोड़ा पत्थड़, रौड, पिस्तौल एवं घातक हथियार से लैश होकर उसके दरवाजे के पास आकर घेर लिया। आरोपियों में एक पिस्तौल लहराते हुए उसका कालर पकड़ कर जाति सूचक भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि नेता बनता है। गुनेश्वर राम बीच बचाव के लिए आए कि पिस्तौल के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया। इतने में ही अपने हाथ में लिए लोहे के रड से उसे मारपीट करने लगा। बहन नैना देवी को दाहिना हाथ पर मारकर हाथ तोड़ दिया और शेष लोगों ने रोड़ा और पत्थर उठाकर मारने लगा। आर...