दरभंगा, नवम्बर 28 -- सिंहवाड़ा, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने राजो गांव में ग्रामीणों पर पिस्तौल लहराने के मुख्य आरोपित सनहपुर निवासी योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। ग्रामीण लालबाबू यादव ने गत 16 नवंबर को हुई इस घटना के बाद सिंहवाड़ा थाने में तीनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि उनके छोटे बेटे रत्नेश यादव का जजुआर थाने के लखनपुर निवासी राकेश सहनी के साथ होली के दिन झगड़ा हुआ था। घटना के दिन राकेश तीन साथियों के साथ सनहपुर आया। रत्नेश ने जब राकेश और उसके साथियों को देखा तो वह भागकर दीपक सहनी की दुकान में छिप गया। तभी राकेश के साथ आए उसके सहयोगी लखनपुर से आठ-10 लड़कों के साथ रत्नेश को जबरन छुड़ाने के लिए गांव आ गये। इसमें एक युवक पिस्तौल लेकर भी आया था। ग्रामीणो...