पूर्णिया, फरवरी 19 -- पिस्तौल लहराते वायरल वीडियो की जांच करेगी पुलिस धमदाहा, एक संवाददाता। शादी समारोह में हाथ में पिस्तौल लहराते वायरल वीडियो को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने धमदाहा थाना को जांच का आदेश दिया है। विगत दो दिनों से भोजपुरी गाना की धुन पर नाचते हुए हाथ में पिस्तौल लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है। हिंदुस्तान समाचार सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताते चलें कि पिंटू यादव नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट पर भोजपुरी गाने पर डांस करता हुआ वीडियो चल रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि डांस के दौरान युवक पिस्तौल को हवा में लहरा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की ...