समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- हसनपुर। हसनपुर के बेलोन ढाला के समीप मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने मैजिक चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पिस्तौल का भय दिखा कर 35 हजार रुपए लूट लिये। चालक पेय पदार्थ बेच कर तगादा की राशि लेकर सखवा से हसनपुर लौट रहा था। इस संबंध में चालक बीरपुर गांव निवासी दीपक दास ने थाना में आवेदन दिया है। दीपक के मुताबिक 7 अक्टूबर की शाम बेलोन बांध पर पूर्व से घात लगाए अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मैजिक को घेर लिया और पिस्तौल के बल पर 35 हजार रुपए छीन लिया। साथ ही मैजिक का शीशा भी फोड़ दिया। विरोध करने पर दोनों ने बेरहमी से मार पीट की। उन्होंने अपना इलाज हसनपुर अस्पताल में कराया। दीपक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों स्थानीय लोग थे। हसनपुर पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्द...