देवघर, मई 7 -- चितरा प्रतिनिधि खागा थाना के पोखरिया गांव में मंगलवार सुबह एक नाटकीय घटनाक्रम में ग्रामीणों की सतर्कता से लुटेरे अपनी लूटी हुई मारुति कार छोड़कर फरार हो गए। बताया गया कि करीब 10 बजे अज्ञात लुटेरे कार से गांव की सड़क से गुजर रहे थे, तभी सड़क पार कर रहे एक मवेशी को बचाने के चक्कर में उनका संतुलन बिगड़ा और बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। घटना से घबराए लुटेरे जब ग्रामीणों का हो-हल्ला सुनकर खतरे को भांप गए तो कार सड़क किनारे छोड़कर भाग खड़े हुए। कुछ ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। कार कुछ देर तक लावारिस स्थिति में खड़ी रही। सूचना ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर खागा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में पत...