समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- उजियारपुर। अंगारघाट में समस्तीपुर-रोसडा रेलखंड के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक बाइक सवार से बदमाशों द्वारा पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार की देर रात की बतायी गयी है। बदमाशों ने बाइक सवार की जेब से 20 हजार नकद, एक मोबाइल फोन के अलावा करीब 30 हजार रुपए के सोने की अंगूठी छीन ली। जाते वक्त बदमाश बाइक की चाभी भी लेते चले गये। इस मामले में बाइक सवार खानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड सं 12 निवासी रामनरेश झा का पुत्र प्रवीण कुमार झा ने घटना की शिकायत अंगारघाट थाना में आवेदन देकर की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात दलसिंहसराय से एक बारात में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच अंगारघाट में रेलवे क्रासिंग के पास दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में बदमाशों में घेरकर उनके कनपट...