मधुबनी, अगस्त 1 -- पंडौल,एक संवाददाता। पंडौल थाना क्षेत्र निवासी ने थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री गुरुवार की शाम को अपने पिता के साथ पंडौल बाजार से गांव लौट रही थी, तभी रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने उनकी बेटी को पिस्तौल के बल पर जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गया। पिता ने आरोप लगाया है कि पंकज मंडल व उसके एक अन्य साथी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और लड़की को लेकर भाग गए। पिता का कहना है कि घटना के बाद से उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है जिससे परिवार में बेचैनी और डर का माहौल है। उन्होंने पंडौल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर बेटी की बरामदगी एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई...