रांची, अगस्त 11 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरहे गांव में एक युवक की कनपटी पर पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी देनेवाले दो युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। वहीं दोनों युवकों की पिटाई कर सोमवार को चान्हो पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रविवार की शाम पांच बजे की है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस जब्त किया है। गिरफ्तार युवक काली लोहरा और आनंद महली बरहे गांव के निवासी हैं, जबकि उनका तीसरा साथी रामू लोहरा मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, रविवार को काली लोहरा, आनंद महली और रामू लोहरा अपने ही गांव के युवक मिस्टर उरांव को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की। विरोध करने पर काली लोहरा ने पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर जान मारने की धमकी दी। इसके बाद मिस्टर उरांव घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। रात में ही ग्रामीण...