बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- पिस्तौल की नोंक पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती विरोध करने पर पिस्तौल की बट व चाकू से किया हमला, 5 जख्मी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर मोहल्ले में हुई घटना 20 हजार रुपये नगद-मोबाइल लूटा, जेवर लूटने की भी चर्चा 7-8 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ करायी गयी एफआईआर फोटो : लूटपाट-इस्लामपुर में मंगलवार को जख्मी से पूछताछ करते हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण व अन्य। इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के उत्तरी पटेल नगर मोहल्ले में सोमवार की रात पिस्तौल की नोंक पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की गयी। विरोध करने पर पिस्तौल की बट और चाकू से हमला किया। परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये हैं। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित मनोज कुमार ने सात-आठ अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर करायी है। लुटेरों ने 20 हजार र...