सीतामढ़ी, जून 13 -- परिहार। अपराधियों ने जगदर व महुआबा के बीच चौर में पिस्तौल का भय दिखाकर एक युवक से 22 हजार रुपए नकद मोबाइल व आभूषण लूट लिए। बाद में युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया और भाग निकले। घटना मंगलवार देर रात 1:00 बजे की है। मामले को लेकर पीड़ित थाना क्षेत्र के रामपुर महुआइन गांव निवासी आशुतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें सोनबरसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी विजय कुमार उर्फ आदित्य कुमार, लोहखर गांव निवासी विपिन कुमार व राजीव कुमार एवं दो अज्ञात को नामजद किया है। बताया है कि आशुतोष सीतामढ़ी से चार पहिया वाहन से अपने एक ग्रामीण मुरारी कुमार के साथ घर लौट रहा था। जगदर व महुआबा के बीच आरोपियों ने आशुतोष की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे से रास्ता ब्लॉक कर दिया। फिर पिस्तौल का भय दिखाकर आशुतोष को गाड़ी से खींचकर अपनी गाड़ी में ब...