इंदौर, जून 26 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को शिलॉन्ग पुलिस ने ओल्ड पलासिया के पीछे एक नाले से आरोपी सिलोम जेम्स की निशानदेही पर पिस्टल बरामद की। शिलांग पुलिस देर शाम तीन आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर (जमींदार), सिलोम जेम्स (प्रॉपर्टी डीलर) और बल्लू अहिरवार (सिक्योरिटी गार्ड) को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार करके मेघालय ले गई। इस केस में पुलिस को उस लेपटॉप की भी तलाश हैं,जिसका इस्तेमाल सोनम और राज कर रहे थे। दोनों ने साथ मिलकर एक कंपनी खोली थी और इसी लैपटॉप से ट्रांजैक्शन भी करते थे। माना जा रहा है कि राजा हत्याकांड की साजिश के सबसे बड़े सबूत इस लैपटॉप में दर्ज हो सकते हैं। पुलिस को राज ने बताया था कि उसने कुछ दिन पहले अपनी मां चुन्नी बाई ने नाम से एक कंपनी खोली जिसमे से 8 लाख रुपये के कई लेन देन किया। पुलिस को अब भी उन गहनों ...