मधुबनी, जुलाई 14 -- लौकही। नरहिया थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में एन एच 27 पर रविवार को एक देसी पिस्तौल, तीन गोली और एक डायगर के साथ दो बदमाश को पकड़ लिया। धराये की पहचान सखुआ गांव के सौरभ कुमार तथा नैनपट्टी गांव के सौरभ कुमार के रूप में की गई है। यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछ ताछ जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...