भागलपुर, अक्टूबर 22 -- बाईपास थाना क्षेत्र में पिस्ता चौक के पास सोमवार की सुबह टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के बिबिया टोला बैजानी निवासी अर्जुन मंडल के पुत्र मिथलेश कुमार मंडल (22) के रूप में हुई है। घटना सोमवार की सुबह करीब सात बजे की है। जब मिथलेश कुमार मंडल अपनी बाइक से भागलपुर की ओर जा रहे थे। उसी समय यात्री लेकर जा रहे टेंपो से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी बाल किशन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को मायागंज अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने मिथलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाल किशन को सिलीगुड़ी रेफर किया गया, जहां उ...