पूर्णिया, दिसम्बर 1 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर तिलक में युवक द्वारा पिस्तौल से फायरिंग करने एवं महिला के साथ गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में युवक एक महिला को भद्दी गालियां देता हुआ दिखाई दे रहा है तथा पिस्टल निकालकर आक्रामक होकर फायरिंग कर रहा है। फायरिंग के बाद महिला की चीख-पुकार की आवाज आ रही है। वीडियो में युवक को कुछ लोग बार-बार पीछे हटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड संख्या 9 का है। मजदूरी का पैसा मांगने पर एक मजदूर परिवार पर जानलेवा हमले की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि इस घटना में पीड़ित मजदूर संजीत कुमार और उसका बड़ा भाई मंजीत महतो बाल-बाल बच गए। पीड़ित...