देवघर, अक्टूबर 5 -- देचघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के सरकंडा मोहल्ला निवासी एक किशोर ने नगर थाना में तीन नामजद व पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट कर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि 1 अक्टूबर करीब 8:20 रात बजे नगर के बरनवाल धर्मशाला का मेला देखकर घर लौटने के क्रम में महिला थाना गेट के पीछे आठ युवक आए। दो युवकों ने मारपीट की। एक बदमाश ने गले में पहने सोने की चेन खोलने कहा। नहीं खोलने पर दूसरे बदमाश ने थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद भी चेन नहीं देने पर बदमाशों ने पिस्टल निकालकर सटा दिया। जान से मार देने की धमकी देकर बदमाशों ने गले से चेन छीन ली। साथ ही एक बदमाश ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के क्रम में किशोर ने तीन बदमाशों की पहचान 18 वर्षीय साहिल कुमार, 18 वषीय वीर राज व प्रीतम कुमार यादव है। तीनों बदमाश कुंडा थान...