गोरखपुर, मई 29 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के परनई उर्फ अर्जुनपुरा निवासी शिवम कुमार ने पिस्टल सटाकर छिनैती व चेन लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध वीएनएस की धारा 309(6), 352, 351, 126(2) सहित एससी एसटी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस को दिए तहरीर में उसने लिखा है कि बीते 24 मई को रात आठ बजे गोपालपुर चौराहे से सामान लेकर अपने घर जा रहा था।इसी बीच देवकली मोड़ पर मुझे पिस्टल दिखाकर हर्ष यादव, सचिन यादव, क्रिश सोनू निवासीगण देवकली गोपालपुर ने रोककर मेरे गले का चांदी का चैन, आठ हजार तीन सौ रुपये नकदी छीन लिया, विरोध करने पर लात घुसा व लोहे की राड से बुरी तरह से पीटा और म़ुह में पिस्टल डालकर जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि किसी को कुछ बताए तो जान से मार दूंगा। वे मेरा दोनों हा...