कौशाम्बी, अगस्त 5 -- धर्मा देवी इंटर कॉलेज में 69वीं मंडलीय राइफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने उद्घाटन किया। पिस्टल शूटिंग बालिका वर्ग अंडर 14 में सोनाक्षी (धर्मा देवी,कौशाम्बी) प्रथम, पुष्पांजलि (धर्मा देवी कॉलेज) द्वितीय, तनु चौरसिया (धर्मा देवी कॉलेज) ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 17 में रश्मि राय (धर्मा देवी कॉलेज) ने प्रथम स्थान, भावना देवी (धर्मा देवी कॉलेज) द्वितीय, गरिमा मिश्रा (धर्मा देवी कॉलेज) ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 19 में सारिका मौर्य प्रथम, आस्था सिंह द्वितीय, अंजलि देवी तृतीय स्थान पर रहीं। राइफल ओपन साइड बालिका वर्ग अंडर 14 में मनीषा देवी (धर्मा देवी कॉलेज) ने प्रथम, प्राची यादव (धर्मा देवी...