बागेश्वर, दिसम्बर 23 -- नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप हुई। 11वें दिन उत्तरखंड के 15 वर्षीय युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने लोहा मनवाया। 25 मीटर के खेल में 600 अंकों में से 534 अंक लेकर नेशनल क्वालिफाई कर लिया है। इससे पहले पिछले वर्ष कल्पेश उपाध्याय 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में क्वालीफाई किया था l स्पोर्ट्स पिस्टल 22 ओलंपिक कैटेगरी का खेल है। इस खेल को दो भागों में खेला जाता है, प्रथम भाग 300 अंक का प्रीसिजन होता है, द्वितीय भाग 300 अंक का रैपिड स्टेज होता है। कल्पेश ने प्रीसिजन में 300 में से 256 अंक एवं रैपिड स्टेज में 300 में से 278 अंक कुल दोनों गेम का मिलाकर 600 में से 534 अंक प्राप्त किए l उल्लेखनीय है कि यूथ कैटेगरी में नेशनल क्वालिफाई करने के लिये 600 अंकों में से 515 अंकों की आवश्यकता होती...