मधुबनी, सितम्बर 4 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। साहरघाट थाना के रामनगर पानी टंकी के पास पुलिस ने खदेड़कर एक बदमाश को दबोचा। तलाशी के क्रम में युवक के कमर से एक पिस्टल एवं पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गये युवक की पहचान साहरघाट थाना के वार्ड 2 के राहुल कुमार के रूप में की गई है। बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पकड़े गये युवक के साथ पीसी करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात साहरघाट गश्ती पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक केरवा से रामनगर की ओर बाइक से पिस्टल लहराते हुए जा रहा है। सूचना पर जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर एवं उनके निर्देशन में साहरघाट के थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, एसआई आमोद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, एएसआई शिवचरण यादव सहित अन्य बलों के साथ पानी टंकी के पास वाहन जांच करना शुरू...