भभुआ, नवम्बर 21 -- वीडियो में पिस्टल लहराते व अनाप-शनाप बकते युवक को सुना जा रहा है सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस एक वैसे युवक की तलाश कर रही है, जो हाथ में पिस्टल लहराते हुए अनाप-शनाप बकते सुना जा रहा है। इस तरह का दृश्य प्रदर्शित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर पुलिस ने संज्ञान लिया है। हालांकि इस तरह के किसी वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। वीडियो की सत्यता की जांच के दौरान पुलिस ने युवक की शिनाख्त सोहराब के रूप में की है। हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई बाकी है। वह पुलिस की पकड़ से दूर है। यह वीडियो कहां का है, पुलिस इसकी प्रमाणिकता की जांच कर रही है इस बीच चैनपुर थाने में उत्तम पटेल ने आवेदन देक...