बगहा, अक्टूबर 14 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता नगर के आलोक भारती चौक के समीप के एक मॉल के पार्किंग मैन से विवाद में मॉल मालिक को पिस्टल निकालना भारी पड़ गया है । वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने उनके पिस्टल व गोली को जब्त कर लिया है। हालांकि हिंदुस्तान अख़बार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है । वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लिए है। वह काफी गुस्सा में नजर आ रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगरथाना के अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने नगर भवन के समीप स्थित मॉल के मालिक शकील अहमद खान का पिस्टल व 35 कारतूस को जब्त कर लिया। इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत किसी ने थाने में नहीं दर्ज करायी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।माल के पार्किंग मैन अमित कुमार से किसी बात को लेकर मॉ...