गुमला, नवम्बर 5 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के तीन युवकों को सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने डुमरडीह निवासी रौनक और बड़ाइक मुहल्ला के आलोक व पवन को पूछताछ के लिए गुमला थाना लाया है। जानकारी के अनुसार तीनो युवकों ने कार में सवार होकर पिस्टल दिखाते हुए रील बनाई थी। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...