मिर्जापुर, मार्च 11 -- मिर्जापुर। सोशल मीडिया पर मंगलवार की शाम एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लहराकर धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पिस्टल लहराकर धमकी देने वाले युवक पर केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित देहात कोतवाली के सिरसी गहरवार गांव निवासी सीमा सिंह पत्नी गुड्डू सिंह ने तहरीर देकर बताया कि दस मार्च की शाम साढ़े चार बजे अपने पति के साथ अस्पताल जा रही थी। सबरी चौराहे के पास चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गए। घटना के बाद चार पहिया वाहन सवार लोग निकले और गाली गलौज करने लगे। उसमें से एक व्यक्ति पिस्टल लहराकर धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भदोही के ज्ञानपुर के चकटोडर निवासी राजा शंकर तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...