देवघर, जनवरी 5 -- देवघर। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने की आशंका को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई नरही पकड़िया गांव एवं बलिया चौकी मोड़ के समीप की गई है। हिरासत में लिए गए तीनों लोगों को कुंडा थाना लाकर गहन पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है। हालांकि इस पूरे मामले में कुंडा थाना की ओर से आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत जानकारी देने से फिलहाल इनकार किया जा रहा है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में एक युवक के साथ दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पिस्टल किसके पास है, उसे कहां से और किन परिस्थितियों में हासिल किया गया था। सूत्र बताते हैं कि एक नाबालिग द्वारा अपने ही रिश्तेदार के मोबाइल फोन का अवै...