मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दीघरा चौक के समीप दो बाइक से आए चार नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल भिड़ा कर एक कारपेंटर की बाइक और बैग लूट लिया। जबकि घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की गश्ती दल की गाड़ी थी। शुक्रवार को सकरा के मोहम्मदपुर बुजुर्ग निवासी पीड़ित मो. असलम ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा व सदर थानेदार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है। लूट के शिकार कारपेंटर के शोर मचाने पर पुलिस की गश्ती दल ने लुटेरों का पीछा किया। इस दौरान दो अपराधी मोहब्बतपुर मुबारक गांव के पास अपनी एक अपाची बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकले। जिस जगह बाइक को पुलिस ने जब्त किया, वहां पर मौजूद एक संदिग्ध युवक को भी पकड़ कर पुलिस अपने साथ थाने ले गई। उससे देर शाम तक पूछताछ जार...