मधुबनी, अक्टूबर 18 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के बासोपट्टी सीमा पर स्थित बरही चौक पर ग्राहक बनकर आभूषण दुकान मे आये अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर पचास हजार रूपये नगद सहित करीब 8 लाख रूपये का आभूषण लूट कर फरार हो गया। घटना शनिवार की शाम की है। शिवा ज्वेलर्स के नाम से संचालित आभूषण दुकान के मालिक खिरहर गांव के दुकान मालिक विशाल कुमार ने बताया कि संध्याकाल में एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में आया और एक चेन एवं एक ब्रेसलेट दिखाने को कहा। वे सामान दिखलाया पर उसे पसंद नहीं होने की बात कह लेने से इंकार कर दिया। इसी बीच बाहर में रहे अपने साथियों को इशारा कर दिया। पांच की संख्या में अपराधी दुकान में घुस गया और सभी पिस्टल निकालकर उन्हें तथा उनके स्टाफ को कब्जे में लेकर नीचे बैठ जाने को कहा। उसके बाद गल्ला में रहे नगद एवं आभूषण लेकर चलता बन...