बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को पिस्टल के साथ दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद रामनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि हिंदुस्तान समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को पिस्टल के साथ दिखाया जा रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा युवक रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस युवक के घर तक गई थी। युवक घर पर नहीं मिला है। युवक मिलने के बाद पता चलेगा कि पिस्टल वास्तविक है या नकली। वीडियो कब की है, इसकी जानकारी भी युवक के मिलने के बाद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...