संवाददाता, जून 17 -- यूपी के बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां जहांगीरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक की सर्विस पिस्टल के साथ एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वहीं अन्य वीडियो में भी युवक निरीक्षक की टोपी पहने हुए नजर आ रहा है। उधर, मामाला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जहांगीरपुर थाना प्रभारी शिव प्रकाश सैनी की सर्विस पिस्टल के साथ एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में युवक पिस्टल को दिखा रहा है। कभी वह जेब में रख रहा है तो कभी सामने की ओर ताने हुए खड़े दिख रहा है। बैकग्राउंड में जाति विशेष से संबंधित गाना बज रहा है। वहीं, एक अन्य वीडियो युवक निरीक्षक की टोपी पहने हुए नजर...