मथुरा, मई 10 -- कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने नामजद युवक पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि अभियुक्त डिप्टी सीएम के साथ अपनी फोटो दिखाकर डराता है और पति पर पिस्टल तानकर धमकी दी है। गुरुवार की रात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिकायत की जांच शुरू कर दी है। रुकमणि विहार निवासी पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अपना घर आवासीय प्रॉपर्टी के तरुण शर्मा ने उन्हें देने का लोभ देते हुए 11 लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उसने शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कहा और कहा कि ऐसा करने पर वह मुफ्त में फ्लैट दिलवा देगा। आरोप है कि कुछ दिन पहले अभियुक्त ने गोल चक्कर के पास रोक लिया और पति पर पिस्टल तान दी तथा कहा कि मेरे डिप्टी सीएम से संबंध है। महिला ने विरोध किया तो जान से मारने ...