भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सरकारी पिस्टल और 35 गोली सहित अन्य सामान की चोरी मामले में एसएसपी हृदय कांत ने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में पदस्थापित दारोगा कन्हैया कुमार को सस्पेंड कर दिया है। दो मार्च की देर रात जीरोमाइल के रानीतालाब स्थित दारोगा के किराए के मकान में चोरी की घटना हुई थी। घटना की जानकारी लेने के लिए एसएसपी हृदय कांत बुधवार को घटनास्थल और थाना पर पहुंचे। दारोगा की लापरवाही को देखते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में लगी कई टीम सरकारी पिस्टल और गोली चोरी करने के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम काम कर रही है। डीआईयू की टीम को भी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगाया गया है। घटनास्थल के आस-पास कई जगहों पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी खंगाला ह...