आरा, नवम्बर 26 -- -आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित एक होटल के पीछे हुई थी घटना -दोनों दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने किया खुलासा, घायल सहित तीन दोस्तों पर केस -हथियार की बरामदगी को पुलिस हिरासत में लिये गये दोस्तों की निशानदेही पर कर रही छापेमारी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर से सटे में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में स्नातक के छात्र अविनाश कुमार को गोली मारे जाने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। दो दोस्तों की ओर से हथियार की जांच करने के दौरान गोली चलने से छात्र घायल हो गया था। जख्मी छात्र के दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस की ओर से यह खुलासा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में छात्र अविनाश कुमार के दोस्त सनी कुमार और राजा कुमार को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों की निशानदेही पर हथियार की बरामदगी को छापेमारी भी कर ...