मेरठ, सितम्बर 12 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र के पत्ता मोहल्ले में दोस्तों के बीच पिस्टल चेक करने के दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई। आरोपी पिस्टल लेकर फरार हो गया जबकि दूसरे ने घायल के परिजनों को सूचना दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की गुरुवार रात करीब 12 बजे मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने एक दोस्त को हिरासत में लिया है। काली माता मंदिर के पास 18 वर्षीय वरुण पुत्र सोनू का मकान है। वरुण का टिक्की बेचने का काम है। वरुण के परिजनों ने बताया गुरुवार शाम वरुण दोस्त तुषार के पत्ता मोहल्ला निवासी आवास पर गया था। तीसरा दोस्त विपुल निवासी सोतीगंज आया था। विपुल के पास पिस्टल थी, जिससे दोस्त चेक कर रहे थे। वरुण पिस्टल देख रहा था तो कारतूस फंस गया। इसी दौरान विपुल ने पिस्टल वरुण के हाथ से ली और इसे चेक ...